जसपुर:चुनावी रंजिश में चार दिन पहले प्रधान के देवर पर हमला कर गंम्भीर रूप से घायल करने के मामले में पुलिस ने दो महिलाओं सहित चार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.
चुनावी रंजिश में ग्राम प्रधान के देवर पर जानलेवा हमला. जानकारी के मुताबिक, मनोरथपुर निजामगढ़ के प्रधान हिना रानी के देवर फिरासत अली को गांव के ही कुछ लोगों ने घेरकर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया था. हमले में फिरासत की पीठ और हाथ पर गहरी चोट आई थी. इस हमले में घायल फिरासत को गांव के ही कुछ लोगों ने गंभीर हालत में नगर के सरकारी अस्पताल मे भर्ती कराया था. डॉक्टरों की मानें तो फिरासत की हालत नाजुक बनी हुई है. जिसे बाद चिकित्सकों ने फिरासत को हायर सेंटर रेफर कर दिया था.
ये भी पढ़ेंःखुशखबरीः जीबी पंत विश्वविद्यालय में इन पदों पर निकली है भर्ती, ये है योग्यता
इस वक्त फिरासत का इलाज काशीपुर में एक निजी अस्पताल में चल रहा है. इस मामले में फिरासत के भाई सरफराज ने गांव के ही परवेज, नासिर, रेशमा और शबाना के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी थी. जिस आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मामले में कोतवाल उम्मेद सिंह दानू ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी, साथ ही दोनों पक्षों के लगभग 5 दर्जन लोगों को मुचलका पाबंद किया गया है. इलाके में शांति भंग करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.