काशीपुरःउधम सिंह नगर जिले में दहेज उत्पीड़न के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. काशीपुर कोतवाली में एक ही दिन में दहेज उत्पीड़न के चार मामले सामने आए हैं. मामले में पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.
काशीपुर और आसपास के क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. गुरुवार को ही काशीपुर कोतवाली में दहेज उत्पीड़न के चार मामले दर्ज हुए हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उधम सिंह नगर जिले में दहेज उत्पीड़न जोरों पर है.
पहला मामला
काशीपुर नगर के पुष्पक विहार कॉलोनी निवासी कोमल पुष्पक ने कोतवाली पुलिस को एक तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने कहा कि उसका विवाह मेरठ के मोहल्ला मलियान निवासी दिव्यांश के साथ बीती 23 अप्रैल 2019 को हिन्दू रीति-रिवाज के साथ हुआ था. साथ ही आरोप लगाया कि शादी के कुछ दिन बाद से ही पति दिव्यांश, सास सुमन पुष्पक, जेठ शिवम, देवर अंश, ननद शिवानी ने दहेज में मिला सामान व जेवर बेचना शुरू कर दिया. साथ ही दहेज में दस लाख रुपये लाने की मांग करते हुए उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया. पीड़िता का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न करने पर ससुरालियों ने उसे मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए घर से निकाल दिया.
ये भी पढ़ेंःलक्सर में प्रेमी युगल ने खाया जहर, प्रेमिका की हुई मौत