खटीमाः झनकईया थाना क्षेत्र में 23 वर्षीय नवविवाहिता के आत्महत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने दहेज का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने मृतका के परिजनों की तहरीर पर पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
गौर हो कि झनकईया थाना क्षेत्र के खाली महुवट गांव में बीते 11 मई को 23 वर्षीय गीता देवी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी. गीता देवी की शादी पांच महीने पहले रघुवर भाटिया से हुई थी. मृतका का पति सेना में कार्यरत है. नवविवाहिता के आत्महत्या करने पर उसके परिजनों ने ससुराल पक्ष पर ज्यादा दहेज नहीं लाने का आरोप लगाया था. इसी क्रम में मंगलवार को मृतका के परिजनों ने पुलिस में लिखित शिकायत देते हुए बताया कि शादी के बाद से ज्यादा दहेज नहीं लाने पर गीता को ससुराल पक्ष के लोग लगातार परेशान करते थे. जिससे परेशान होकर गीता ने आत्महत्या की है.