उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नवविवाहिता आत्महत्या मामलाः पति समेत ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज - खटीमा खबर

नवविवाहिता के आत्महत्या करने पर उसके परिजनों ने ससुराल पक्ष पर ज्यादा दहेज नहीं लाने का आरोप लगाया था. मृतका के परिजनों ने पुलिस में लिखित शिकायत देते हुए बताया कि शादी के बाद से ज्यादा दहेज नहीं लाने पर गीता को ससुराल पक्ष के लोग लगातार परेशान करते थे. जिससे परेशान होकर गीता ने आत्महत्या की है.

नवविवाहिता आत्महत्या मामला

By

Published : May 14, 2019, 8:27 PM IST

खटीमाः झनकईया थाना क्षेत्र में 23 वर्षीय नवविवाहिता के आत्महत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने दहेज का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने मृतका के परिजनों की तहरीर पर पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी देते सीओ कमला बिष्ट.


गौर हो कि झनकईया थाना क्षेत्र के खाली महुवट गांव में बीते 11 मई को 23 वर्षीय गीता देवी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी. गीता देवी की शादी पांच महीने पहले रघुवर भाटिया से हुई थी. मृतका का पति सेना में कार्यरत है. नवविवाहिता के आत्महत्या करने पर उसके परिजनों ने ससुराल पक्ष पर ज्यादा दहेज नहीं लाने का आरोप लगाया था. इसी क्रम में मंगलवार को मृतका के परिजनों ने पुलिस में लिखित शिकायत देते हुए बताया कि शादी के बाद से ज्यादा दहेज नहीं लाने पर गीता को ससुराल पक्ष के लोग लगातार परेशान करते थे. जिससे परेशान होकर गीता ने आत्महत्या की है.

ये भी पढ़ेंःखनन की शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी, सहमे ग्रामीणों ने SDM से लगाई गुहार


वहीं, मामले पर सीओ कमला बिष्ट का कहना है कि तीन दिन पहले एक नवविवाहिता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी. जिस पर मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए परेशान करने की तहरीर दी थी. उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच के आधार पर मृतका के पति रघुवर भाटिया समेत ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज का मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details