रुद्रपुरः वैश्विक महामारी बन चुकी कोरोना वायरस से निपटने के लिए पुरजोर कोशिश की जा रही है. भारत में इसके संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है. जबकि, बाजारों में मास्क और सैनिटाइजर की भी किल्लत देखने को मिल रही है. जिसे देखते हुए रुद्रपुर में पुलिस परिवार की महिलाएं आगे आईं है. जो लगातार मास्क तैयार कर रही है.
कोरोना से 'जंग': पुलिस परिवार की महिलाएं तैयार कर रही मास्क - मास्क का निर्माण
रुद्रपुर पुलिस लाइन में पुलिस परिवार की महिलाएं रोजाना 50 से 55 मास्क तैयार कर रही हैं. जिन्हें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कपड़ा धागा और इलास्टिक मुहैया करा रहे हैं.
जहां एक ओर कोरोना वायरस से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और जिला प्रशासन धरातल में उतर कर काम कर रहा है तो वहीं, तमाम समाजिक संस्थाएं भी इस आपदा में सहयोग दे रहे हैं. इसी कड़ी में अब पुलिस परिवार की महिलाएं भी आगे आई हैं. जो ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस की महामारी से बचाने के लिए घर पर ही मास्क बना रही है.
वहीं, इन महिलाओं को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी कपड़ा धागा और इलास्टिक मुहैया कराया है. ये सभी महिलाएं रोजाना 50 से 55 मास्क तैयार कर रही है. साथ ही मास्क को सैनिटाइज भी किया जा रहा है. इन महिलाओं में कुवाश राय, शांति पंत, तुलसी जीना, किरन चंद्रा, अंजू, धर्मा रावत, तुलसी देवी शामिल हैं. जो अपने घर के काम अलावा मास्क बनाने में भी सहयोग कर रहे हैं. वहीं, इन मास्कों को पुलिसकर्मियों और आम जनता को दिया जाएगा.