उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर CHC में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा, यूपी सरकार के फर्जी स्टांप समेत कई सामग्रियां बरामद - काशीपुर के सीएससी सेंटर में फर्जीवाड़ा

बाजपुर के जगन्नाथपुर गांव में सीएससी सेंटर की आड़ में बड़े फर्जीवाड़े का बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने यूपी सरकार के फर्जी स्टांप और रॉयल्टी के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.

Fake stamp of UP government
Fake stamp of UP government

By

Published : Nov 2, 2020, 4:03 PM IST

Updated : Nov 2, 2020, 6:44 PM IST

काशीपुरः बाजपुर कोतवाली क्षेत्र में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. जगन्नाथपुर गांव के सीएससी सेंटर में पुलिस टीम ने छापेमारी की. मौके से पुलिस को यूपी सरकार के फर्जी स्टांप और रॉयल्टी बरामद हुई. पुलिस ने मौके से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार, बाजपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर जगन्नाथपुर गांव में सीएससी सेंटर लंबे समय से फर्जीवाड़े की सूचना मिल रही थी. ऐसे में मौका देखकर बाजपुर के प्रशिक्षु आईपीएस सर्वेश पंवार और पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल ने पुलिस टीम के साथ सेंटर में छापेमारी की. अंदर का नजारा देखकर पुलिस टीम के होश उड़े गए.

काशीपुर CHC में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा

पुलिस टीम को सेंटर की तलाशी के दौरान उत्तर प्रदेश के अधिकारियों के स्टांप, स्टोन क्रशर की फर्जी रॉयल्टी, आधार कार्ड, पैन कार्ड और बड़ी संख्या में स्थायी एवं जाति प्रमाण पत्र मिले. पुलिस टीम ने मौके से इन प्रमाण पत्रों को बनाने वाले कई उपकरण भी बरामद किए हैं.

पढ़ेंः देहरादून: जुआ खेलते चार गिरफ्तार, एक लाख से ज्यादा की नकदी बरामद

छापामार कार्रवाई में पुलिस टीम ने जगन्नाथपुर निवासी मोहम्मद अकरम को हिरासत में लेते हुए उसके पास से कंप्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर, स्कैनर और एलईडी बरामद किया. वहींं, दूसरा आरोपी आजम मौके से फरार हो गया. आजम को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है. अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने बताया कि इस फर्जीवाड़े के जरिए सरकार के राजस्व विभाग को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा था.

Last Updated : Nov 2, 2020, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details