उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में मामी के प्यार में 'कंस' बना भांजा, मामा को उतारा मौत के घाट - Police disclosed the murder in Gopipura village of Kashipur

काशीपुर के गोपीपुरा में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया प्रेम-प्रसंग के कारण ब्रजमोहन की हत्या की गई थी. मामले में मामी और भांजे को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Police disclosed the murder in Gopipura village of Kashipur
गोपीपुरा गांव में हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

By

Published : May 22, 2022, 4:56 PM IST

काशीपुर:बीते रोज गांव के फ्रीजर से पानी लेने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. युवक की हत्या में शामिल मुख्य आरोपी मृतक की पत्नी और भांजे को पुलिस ने चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया. मामले का खुलासा पुलिस कप्तान डॉ मंजूनाथ टीसी ने किया. बता दें मामले में मृतक के बड़े भाई बुद्ध सिंह ने तहरीर देकर भांजे सौरभ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था. जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की.

मुखबिर की सूचना पर सौरभ को उसके घर की गली से पकड़ लिया गया. पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर सौरभ ने बताया कि ब्रजमोहन ने मेरठ की रहने वाली प्रीति कौर से प्रेम विवाह किया था. उसने बताया कि मामा ब्रजमोहन अपनी पत्नी प्रीति कौर उर्फ लाडो के साथ शराब पीकर अक्सर मारपीट करते थे. उसके मुताबिक बीते वर्ष मार्च के महीने में वह मामी के घर गया था. जहां वह घर पर अकेली थी. इस दौरान मामी ने उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए छेड़खानी की. इसके पश्चात दोनों के बीच में अवैध संबंध बन गए. मौका देखकर दोनों आपस में मिलते रहते थे.

काशीपुर में मामी के प्यार में 'कंस' बना भांजा.

पढ़ें-काशीपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

मई 2021 में उसका फोन घर पर छूट गया, जिसके बाद उन दोनों की फोन पर हुई रिकॉर्डिंग को मां और बहन ने सुन लिया. जिसकी जानकारी परिजनों ने मामा ब्रजमोहन को दी. जिसको लेकर मामा ने उसे डांट लगाते हुए अपनी पत्नी के साथ मारपीट की. इसके बाद दोनों चोरी छुपे लगातार मिलते रहते थे. उसकी मामी अपने पति से पीछा छुड़ाने के लिए उसके साथ ही रहने लगी. इस दौरान बीते 10 दिन पूर्व दोनों ने मिलकर ब्रजमोहन को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. जिसके तहत योजना पर अमल करते हुए सौरभ ने बीते दो दिन पहले मामा ब्रजमोहन को फोन करके शराब पीने के लिए बुलाया. शराब पीने के बाद जब ब्रजमोहन काफी नशे में था तो सौरभ ने मौका पाकर पास में पड़े पत्थरों से उसके सिर पर प्रहार कर बेहोश करते हुए उसका गला घोंट दिया.

पढ़ें-उत्तराखंड में चारधाम यात्रियों की संख्या 7.67 लाख के पार, अब तक 51 श्रद्धालुओं ने गंवाई जान

सौरभ के जुर्म कबूल करने के बाद पुलिस ने बृजमोहन की पत्नी, प्रीति कौर उर्फ लाडो को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक घटना के बाद मृतक की पत्नी प्रीति कौर उर्फ लाडो पुलिस अधिकारियों पर अपने पति के शव का पोस्टमार्टम न कराने के लिए कहती रही. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 201, 120 (बी) के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायलय के समक्ष पेश कर दिया है.

पढ़ें-चारधाम यात्रा पर पुलिस मुख्यालय CCTV के जरिये रख रहा नजर, DGP ने कही ये बात

दरअसल, काशीपुर कोतवाली के प्रतापपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम गोपीपुरा में रहने वाला 32 वर्षीय ब्रजमोहन मजदूरी का कार्य करता है. परिजनों के मुताबिक, बीती देर शाम ब्रजमोहन उर्फ सोनू घर से खाली बोतल लेकर गांव में लगे सार्वजनिक फ्रिजर से पानी लेने गया था. घंटों तक ब्रजमोहन पानी लेकर वापस घर नहीं लौटा. जिसके बाद उसकी पत्नी प्रीति कौर को चिंता हुई. उसके बाद पत्नी व अन्य परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की.

इसी दौरान गांव में लगे सार्वजनिक फ्रीजर से करीब 500 मीटर दूर बृजमोहन का शव पड़ा दिखाई दिया. ब्रजमोहन खून से लथपथ था. बोतल का बैग भी खून से सना था. परिजन आनन-फानन में उसे चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ब्रजमोहन के सिर के पीछे के बाईं तरफ के चोट के गहरे निशान थे जिसके आधार पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details