रुद्रपुर:बीते दिनोंरेलवे स्टेशन के पास हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. कोतवाली पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही घटना में शामिल एक आरोपी फरार चल रहा है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है. आरोपियों से लूटी हुई 3 लाख 49 हजार रुपये की नकदी भी बरामद कर ली है, साथ ही आरोपियों से लूट की घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली है. आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, 23दिसंबर को हुई लूट के बाद एसएसपी के निर्देश में चार टीमों का गठन किया गया था. टीम द्वारा आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद टीम को क़ई सुराग हाथ लगे थे. 30 दिसंबर की शाम मुखबिर की सूचना पर सीसीटीवी कैमरे में कैद चन्द्र शेखर उर्फ चंदू निवासी एलाइंस किंग्स स्टेट कॉलोनी रुद्रपुर, ऐशप्रीत उर्फ ऐश निवासी डिबडिबा बिलासपुर, हरमन सिंह निवासी डिबडिबा बिलासपुर ओर रोहित निवासी भुरारानी को गिरफ्तार कर लिया. जबकि, एक आरोपी अमन पांडेय निवासी इंद्रा कॉलोनी फरार चल रहा है. आरोपी रोहित एमेजॉन कंपनी में काम करता है.
पुलिस की कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि घटना को अंजाम देने की प्लानिंग रोहित ओर हरमन प्रीत ने की थी. जिसके बाद घटना को अंजाम देने के लिए ऐश, चन्द्र शेखर ओर अमन पांडेय को तैयार किया गया. 23 दिसंबर को दोपहर जब कैश कम्पनी का कर्मचारी रेलवे स्टेशन से कैश ले कर लौट रहा था, तभी तीनो ने तमंचे की नोक पर सचिन शर्मा से पैसों से भरा बैग लूट लिया.