उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैटरिंग कारोबारी हत्या: हिरासत में संदिग्ध, नदी किनारे खून से लथपथ पड़ा मिला था शव - कैटरिंग कारोबारी की गोली मारकर हत्या

पुलिस की मानें तो उन्हें कैटरिंग कारोबारी की हत्या के मामले में कुछ सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर उनकी जांच आगे बढ़ रही है. यही कारण है कि इस मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है.

catering businessman murder case Kelakheda
मृतक की फाइल फोटो.

By

Published : Oct 29, 2020, 3:21 PM IST

Updated : Oct 29, 2020, 3:53 PM IST

काशीपुर: केलाखेड़ा थाना क्षेत्र में कैटरिंग कारोबारी की हत्या के मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस ने परिजनों को भरोसा दिलाया है कि जल्द से जल्द इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा. हत्यारों तक पहुंचने के लिए पुलिस की तीन अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं.

बता दें कि बुधवार को केलाखेड़ा थाना इंचार्ज प्रभात कुमार को फतेहपुर गांव के पास गांगुली नदी के किनारे एक व्यक्ति की खून से लथपथ लाश पड़ी होने की सूचना मिली थी. थाना इंचार्ज प्रभात अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे तो देखा की मृतक के सिर और पीठ पर गोली मारी गई है. पुलिस को मौके से 315 बोर का तमंचा भी बरामद हुआ था. हालांकि इस दौरान पुलिस को वहां से कोई कारतूस नहीं मिला था. मृतक की शिनाख्त बाजपुर कोतवाली क्षेत्र के बेरिया दौलत गांव निवासी कैटरिंग कारोबारी प्रेम सिंह (44) के रूप में हुई.

पढ़ें-बेटियों ने मुखाग्नि देकर निभाया बेटे का फर्ज, पीपीई किट पहनकर किया अंतिम संस्कार

इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि प्रेम सिंह मंगलवार शाम को पांच बजे घर बरैहनी जाने की बात कहकर निकला था. परिजनों ने किसी पर हत्या का शक भी नहीं जताया है. परिजनों के मुताबिक प्रेम सिंह की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. हालांकि पुलिस ने जब बरैहनी बाजार में पूछताछ की तो पता चला कि प्रेम सिंह ने अपनी बाइक एक मीट की दुकान के बाहर खड़ी की थी. दुकानदार से जल्द आने की बात कर पैदल ही कहीं निकल गया था. हालांकि देर रात तक जब वो वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा.

इस मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. मामले के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं. हालांकि इस मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया है. उम्मीद की जा रही है कि पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा कर देगी.

Last Updated : Oct 29, 2020, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details