खटीमा: काफी समय से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे ग्राम प्रधानों ने मंगलवार को खटीमा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का घेराव करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में ही रोक दिया. ग्राम प्रधान सीएम का घेराव करने पर खड़े हुए थे. इसीलिए पुलिस ने सभी ग्राम प्रधान को हिरासत में ले लिया.
उत्तराखंड में ग्राम प्रधान काफी समय से अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा पहुंच रहे हैं. इस दौरान प्रदर्शनकारियों उनका घेराव करते, उससे पहले पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.