उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: CM धामी का घेराव करने जा रहे ग्राम प्रधानों को पुलिस ने हिरासत में लिया - खटीमा न्यूज

अपनी कई मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्राम प्रधानों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. सभी ग्राम प्रधान सीएम का घेराव करने जा रहे थे.

Khatima news
Khatima news

By

Published : Aug 31, 2021, 7:18 PM IST

खटीमा: काफी समय से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे ग्राम प्रधानों ने मंगलवार को खटीमा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का घेराव करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में ही रोक दिया. ग्राम प्रधान सीएम का घेराव करने पर खड़े हुए थे. इसीलिए पुलिस ने सभी ग्राम प्रधान को हिरासत में ले लिया.

उत्तराखंड में ग्राम प्रधान काफी समय से अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा पहुंच रहे हैं. इस दौरान प्रदर्शनकारियों उनका घेराव करते, उससे पहले पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

पढ़ें-आपदा पीड़ितों का दर्द बांटने जुम्मा पहुंचे धामी, पीड़ित परिवार को प्रति मृतक ₹5 लाख की मदद

पुलिस ने दर्जनों ग्राम प्रधानों को ब्लाक के गेट पर रोक लिया. स्थानीय प्रशासन ने ग्राम प्रधानों को समझाने का प्रयास किया गया, परंतु ग्राम प्रधानों के नहीं माने. इसके बाद खटीमा पुलिस ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भास्कर संभल सहित दर्जनों प्रधानों को हिरासत में लेकर नानकमत्ता थाने ले गई. आक्रोशित ग्राम प्रधानों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांग पूरा नहीं करती, उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details