काशीपुर: उत्तराखंड पुलिस भर्ती परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए पूरे प्रदेश भर में पुलिस विभाग पूरी तरह से सक्रिय रहा. इसी के मद्देनजर काशीपुर में परीक्षा से पूर्व पुलिस विभाग के द्वारा संदिग्धों पर नजर बनाए रखने के लिए विभिन्न होटल वादी में चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान मोहल्ला पटेल नगर स्थित एक रिजॉर्ट से पुलिस ने आधा दर्जन संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले लिया और उन्हें पूछताछ के लिए कोतवाली ले आई. पूछताछ के बाद सभी को देर शाम मुरादाबाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया.
काशीपुर पुलिस ने परीक्षा से पहले मुखबिर से मिली सूचना पर मोहल्ला पटेल नगर स्थित संस्कृति ग्रीन होटल में छापा मारा. इस दौरान पुलिस को 6 संदिग्ध युवक मौके पर मिले, पुलिस मौके पर से इन सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ हेतु कोतवाली ले आई. कोतवाली में पुलिस की पूछताछ में उक्त युवक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. कुछ युवक यूपी और बिहार के रहने वाले थे.