रुद्रपुर:बिंदुखेड़ा क्षेत्र में अफीम की खेती करने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने अफीम को नष्ट करते हुए जांच शुरू कर दी है. इस दौरान पुलिस टीम ने दबिश देते हुए 18 अवैध शराब की भट्ठियों को नष्ट किया. साथ ही तीन सौ लीटर कच्ची शराब भी बरामद की है. छापेमारी की सूचना मिलते ही शराब तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब रहे. वहीं, अफीम की खेती को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है.
जनपद में नशे के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सीओ सिटी अमित कुमार के नेतृत्व में कोतवाली क्षेत्र के बिंदुखेड़ा के इलाके में कच्ची शराब को लेकर कई टीमों द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान टीम ने क्षेत्र से 18 भट्ठियों को नष्ट किया. जबकि मौके से तीन सौ लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए हजारों लीटर लहन भी नष्ट की गयी.