उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: पुलिस ने अवैध कारोबार पर कजा शिकंजा, 10 हजार लीटर कच्ची शराब की नष्ट - खटीमा न्यूज

कच्ची शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ पुलिस ने इस साल जो अभियान चलाया था. उसमें अबतक 130 से ज्यादा मामले कोर्ट में दर्ज किए गए हैं.

10  thousand liter liquor
कच्ची शराब

By

Published : Dec 14, 2019, 10:24 PM IST

खटीमा:क्षेत्र में कच्ची शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ पुलिस ने अभियान के तहत 130 से ज्यादा मामले कोर्ट में दर्ज किए है. वहीं, अबतक कोर्ट ने 87 मामलों का निस्तारण किया है. जिसमें पुलिस ने 10 हजार लीटर जब्त कच्ची शराब को नष्ट किया है.

कच्ची शराब को नष्ट किया.

बता दें कि उधम सिंह नगर जिले के सीमांत कोतवाली में शनिवार पुलिस ने 10 लीटर से अधिक की कच्ची शराब को नष्ट किया है. दरअसल, पुलिस ने इस साल अवैध शराब के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया था. इस दौरान पुलिस ने हजारों लीटर कच्ची शराब पकड़ी थी. और साथ ही 130 से अधिक मामले अभी तक दर्ज किए जा चुके हैं. कच्ची शराब को नष्ट करने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी सीओ, सरकारी वकील (खटीमा कोर्ट) और एसडीएम खटीमा को मिलाकर बनाई गई थी. जिनकी देखरेख में कोर्ट द्वारा निस्तारित किए गए कच्ची शराब को नष्ट किया गया है.

ये भी पढ़ें:कोटद्वारः शासन की लापरवाही की भेंट चढ़ा नलकूप, 10 साल से महज शोपीस बनकर रह गया

इस मामले में एसएसआई देवेंद्र गौरव ने बताया कि खटीमा कोतवाली द्वारा उच्चाधिकारियों के निर्देश पर इस साल अवैध कच्ची शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया गया था. यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details