रुद्रपुर: पुलिस मुख्यालय से उधम सिंह नगर व नैनीताल जनपद को 16 नए हाईटेक वाहनों से लैस किया गया है. इन वाहनों में आधुनिक उपकरण लगे हुए हैं. जिसके चुनाव के दौरान अधिकारी इस वाहन की मदद से आसानी से क्षेत्र की मॉनिटरिंग कर सकेंगे. वहीं, चुनाव के बाद इन वाहनों को 112 नंबर से संचालित किया जाएगा.
उधम सिंह नगर और नैनीताल जनपद की पुलिस को हाईटेक बनाने और सूचना पर तत्काल घटनास्थल तक पहुंचने के लिए पुलिस मुख्यालय से दोनों जनपदों को 16 हाईटेक वाहन दिए गए हैं, जो चुनाव के बाद हाईवे पेट्रिलिंग और 112 डायल करने वाले लोगों के लिए मददगार साबित होंगे. इन वाहनों की खास बात यह है कि इस वाहन में जीपीएस सिस्टम से क्षेत्र की मॉनिटरिंग भी की जा सकेगी.