उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड पुलिस के बेड़े में शामिल हुए 16 हाईटेक वाहन, चुनाव के दौरान मिलेगी मदद - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड पुलिस विभाग ने उधम सिंह नगर जनपद को 11 जबकि, नैनीताल जनपद को 5 वाहन दिए गए हैं. मौजूदा समय मे सभी वाहनों को चुनाव ड्यूटी में शामिल किया जा रहा है.

Uttarakhand latest news
पुलिस के बेड़े में शामिल हुए 16 हाईटेक वाहन.

By

Published : Jan 16, 2022, 11:29 AM IST

Updated : Jan 16, 2022, 11:34 AM IST

रुद्रपुर: पुलिस मुख्यालय से उधम सिंह नगर व नैनीताल जनपद को 16 नए हाईटेक वाहनों से लैस किया गया है. इन वाहनों में आधुनिक उपकरण लगे हुए हैं. जिसके चुनाव के दौरान अधिकारी इस वाहन की मदद से आसानी से क्षेत्र की मॉनिटरिंग कर सकेंगे. वहीं, चुनाव के बाद इन वाहनों को 112 नंबर से संचालित किया जाएगा.

उधम सिंह नगर और नैनीताल जनपद की पुलिस को हाईटेक बनाने और सूचना पर तत्काल घटनास्थल तक पहुंचने के लिए पुलिस मुख्यालय से दोनों जनपदों को 16 हाईटेक वाहन दिए गए हैं, जो चुनाव के बाद हाईवे पेट्रिलिंग और 112 डायल करने वाले लोगों के लिए मददगार साबित होंगे. इन वाहनों की खास बात यह है कि इस वाहन में जीपीएस सिस्टम से क्षेत्र की मॉनिटरिंग भी की जा सकेगी.

उत्तराखंड पुलिस के बेड़े में शामिल हुए 16 हाईटेक वाहन.

पढ़ें-Uttarakhand Assembly Election: सत्ता ही नहीं, किंग मेकर की भूमिका से भी दूर ये राजनीतिक पार्टियां, जानिए वजह

बता दें कि उधम सिंह नगर जनपद को 11 जबकि, नैनीताल जनपद को 5 वाहन दिए गए हैं. मौजूदा समय मे सभी वाहनों को चुनाव ड्यूटी में शामिल किया जा रहा है. वहीं, विधानसभा चुनाव निपटने के बाद इस वाहनों में विशेष स्टाफ को तैनात किया जाएगा.

डीआईजी कुमाऊ नीलेश आनन्द भरणे ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से दो जनपदों को 16 वाहन मिल चुके हैं. विधानसभा चुनाव में इन वाहनों का इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि कही भी गड़बड़ी की सूचना पर हमारी विशेष टीम मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कर सके.

Last Updated : Jan 16, 2022, 11:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details