खटीमा: पूरे देश में लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है. ऐसे में पुलिस द्वारा लगातार सख्ती से धारा 144 का पालन कराया जा रहा है. जिसके चलते पुलिस द्वारा खटीमा और सितारगंज के क्षेत्रों में शाम 4 बजे के बाद दुकान खोले जाने और वाहनों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि, जनपद के खटीमा और सितारगंज थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा लॉकडाउन का चौथा चरण का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. इस दौरान प्रशासन ने सुबह 7 से शाम 4 बजे तक बाजार खोले जाने का आदेश जारी किया है. ऐसे में शाम 4 बजे से सुबह 7 बजे तक क्षेत्र में धारा 144 भी लागू है. वहीं पुलिस शाम 4 बजे के बाद खुली दुकानों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर रही है.