उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Impact: बुजुर्ग की पिटाई मामले में भाई और बेटे को किया गिरफ्तार - बाजपुर पुलिस

दिनेशपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 में रहने वाले बुजुर्ग दिलीप मंडल के पिटाई के मामले में पुलिस ने बुजुर्ग के बड़े भाई प्रदीप मंडल और बेटा शुभम मंडल को हिरासत में लिया है.

etv bharat impact

By

Published : Nov 17, 2019, 9:55 PM IST

गदरपुरः ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. दिनेशपुर क्षेत्र में एक बुजुर्ग व्यक्ति को उनके ही बेटे और भाई के द्वारा पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने की खबर को प्रमुखता से दिखाने के बाद सीओ ने मामले को संज्ञान में लिया है. उन्होंने मामले में दो आरोपियों को हिरासत में है.

पुलिस हिरासत में आरोपी.

गौर हो कि बीते दिनों गदरपुर के दिनेशपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 में रहने वाले बुजुर्ग दिलीप मंडल की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. जिसमें बुजुर्ग दिलीप मंडल को उसके बड़े भाई प्रदीप मंडल और बेटा शुभम मंडल लकड़ी के एक खंभे से बांधकर पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे थे. जो हर किसी को विचलित कर सकता था.

ये भी पढे़ंःपानी की शुद्धता मामले में 12वें पायदान पर दून, CM और शहरी विकास मंत्री ने दी सफाई

वहीं, वायरल पिटाई की खबर ईटीवी भारत पर दिखाने के बाद दिनेशपुर पुलिस ने मामले को संज्ञान लिया है. साथ ही मामले में पिटाई करने वाले आरोपी शुभम मंडल और प्रदीप मंडल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सीओ बाजपुर दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि पीड़ित बुजुर्ग मानसिक रूप से कमजोर है. दोनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details