उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दस दिन बाद भी नहीं सुलझी विपुल हत्याकांड की गुत्थी, पूछताछ तक सिमटी पुलिस की कार्रवाई

पुलिस इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है. पुलिस ने दावा किया है कि वे जल्द ही विपुल हत्याकांड का खुलासा कर देंगे.

rudrapur
विपुल हत्याकांड

By

Published : Jan 22, 2020, 5:55 PM IST

रुद्रपुर: किच्छा कोतवाली पुलिस विपुल हत्याकांड का खुलासा कर पाने में नाकाम साबित हो रही है. हत्याकांड के दस दिनों बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. हालांकि पुलिस अभी तक कई संदिग्धों से पूछताछ कर चुकी है, बाजवूद हत्यारों का पुलिस को कोई सुराग नहीं लगा है.

बता दें कि बीती 13 जनवरी को किच्छा निवासी विपुल मंडल का शव सुनहरा फार्म के पास बोरे में मिला था. परिजनों ने उस दौरान पुलिस को बताया था कि विपुल 11 जनवरी को सुबह शौच के लिए घर से निकला था, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं आया. परिजनों ने इसका शिकायत पुलिस को भी की थी, लेकिन दो दिनों बाद उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला.

पढ़ें- जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने को मजबूर छात्र-छात्राएं, बेखबर प्रशासन

इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस ने एक टीम गठित की थी. पुलिस ने शक के आधार पर कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की थी, लेकिन किसी अभी तक पुलिस को हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगा है.

इस बारे में जब एसएसपी बरिंदरजीत सिंह से बात कि गई तो उन्होंने कहा कि एसओजी और किच्छा कोतवाली की टीम आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है. टीम को हत्या के मामले में अहम सुराग मिले हैं, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details