रुद्रपुर: किच्छा कोतवाली पुलिस विपुल हत्याकांड का खुलासा कर पाने में नाकाम साबित हो रही है. हत्याकांड के दस दिनों बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. हालांकि पुलिस अभी तक कई संदिग्धों से पूछताछ कर चुकी है, बाजवूद हत्यारों का पुलिस को कोई सुराग नहीं लगा है.
बता दें कि बीती 13 जनवरी को किच्छा निवासी विपुल मंडल का शव सुनहरा फार्म के पास बोरे में मिला था. परिजनों ने उस दौरान पुलिस को बताया था कि विपुल 11 जनवरी को सुबह शौच के लिए घर से निकला था, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं आया. परिजनों ने इसका शिकायत पुलिस को भी की थी, लेकिन दो दिनों बाद उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला.