उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

क्वारंटाइन सेंटर में सिपाही ने की महिला से छेड़छाड़, पुलिस ने लिया हिरासत में - woman molested at Quarantine Center

किच्छा क्षेत्र के सूरजमल कॉलेज में बनाये गए क्वारंटाइन सेंटर में एक सिपाही ने महिला के साथ छेड़छाड़ और अभद्रता की. मामला सामने आने के बाद क्षेत्र मे हड़कंप मच गया.

udham-singh-nagar
क्वारंटाइन सेंटर में सिपाही ने की महिला से छेड़छाड़

By

Published : May 24, 2020, 7:57 PM IST

Updated : May 27, 2020, 6:41 PM IST

रुद्रपुर:उधम सिंह नगर के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में बनाये गए क्वारंटाइन सेंटर में एक महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यहां तैनात एक सिपाही ने महिला के अभद्रता की. घटना के बाद आरोपी सिपाही को पुलिस ने हिरासत में लेते हुए जांच शुरू कर दी है.

क्वारंटाइन सेंटर में सिपाही ने की महिला से छेड़छाड़
किच्छा क्षेत्र के सूरजमल कॉलेज में बनाये गए क्वारंटाइन सेंटर में एक सिपाही ने महिला के साथ छेड़छाड़ और अभद्रता की. मामला सामने आने के बाद क्षेत्र मे हड़कंप मच गया. इस दौरान आनन-फानन में पुलिस के आलाधिकारियों के साथ साथ क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला भी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने क्वारंटाइन सेंटर पर मौजूद पीड़ित नवदम्पति से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली.

पढ़ें-अफसरों के तबादलों में दिखा 'अमनमणि' EFFECT, पास देने वालों का घटा कद

क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने पुलिस के आलाधिकारियों से आरोपी सिपाही के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की. फिलहाल आरोपी सिपाही को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

पढ़ें-कोरोना के बाद अब मौसमी बीमारियों का 'अटैक', स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर

जानकारी के अनुसार एक गांव के रहने वाला ये जोड़ा कल दिल्ली से लौटकर आया था. जिसे स्थानीय प्रशासन ने सूरजमल डिग्री कॉलेज में क्वारंटाइन किया था. पीड़ित दंपति ने आरोप लगाते हुए बताया कि जब आज सुबह जब वे अपने कमरे मे थे तभी आरोपी सिपाही जगदीश नाथ नशे की हालत में वहां पहुंचा. तब सिपाही जगदीश नाथ ने महिलाओं के लिए अलग से व्यवस्थाओं की बात कहकर उसे अपने साथ चलने के लिए कहा. जैसे ही महिला सिपाही के साथ नीचे आई वैसे ही सिपाही ने उसके साथ छेड़छाड़ और हाथापाई करनी शुरू कर दी. जिसके बाद महिला ने वहां से भागकर वापस अपने कमरे में पहुंची.

पढ़ें-स्वास्थ्य विभाग की कमान संभालते ही एक्शन में अमित नेगी, सभी जिलों के CMO को कड़े निर्देश

जिसके बाद नवदंपति और उसके परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. घटना की सूचना पर भारी पुलिस फोर्स सहित जिले के तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

Last Updated : May 27, 2020, 6:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details