खटीमा:उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शासन-प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद भी कोरोना संक्रमण के मामले तीव्र गति से बढ़ते ही जा रहे हैं. ऊधमसिंह नगर जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4,571 पहुंच चुका है. जिले में 37 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. इसके बावजूद लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं. इसलिए पुलिस के कोरोना रोकथाम के लिए अभियान चलाना पड़ रहा है. पुलिस सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने और मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने चालान काटकर पंद्रह हजार का जुर्माना वसूला.
सीमांत तहसील खटीमा में पुलिस ने कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए आम जनता को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने और मास्क पहनने का पालन कराने के लिए अभियान शुरू किया है. खटीमा पुलिस द्वारा शहर में जगह-जगह पर घूम कर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.