उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: सोशल डिस्टेंसिंग का किया उल्लंघन, भरा पंद्रह हजार का जुर्माना - corona news

खटीमा पुलिस द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने और मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. नियमों का उल्लंघन करने वालों से पुलिस द्वारा पंद्रह हजार का जुर्माना वसूला गया.

khatima
खटीमा

By

Published : Sep 8, 2020, 9:37 AM IST

Updated : Sep 8, 2020, 9:53 AM IST

खटीमा:उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शासन-प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद भी कोरोना संक्रमण के मामले तीव्र गति से बढ़ते ही जा रहे हैं. ऊधमसिंह नगर जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4,571 पहुंच चुका है. जिले में 37 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. इसके बावजूद लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं. इसलिए पुलिस के कोरोना रोकथाम के लिए अभियान चलाना पड़ रहा है. पुलिस सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने और मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने चालान काटकर पंद्रह हजार का जुर्माना वसूला.

सोशल डिस्टेंसिंग का किया उल्लंघन, फिर भरा जुर्माना.

सीमांत तहसील खटीमा में पुलिस ने कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए आम जनता को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने और मास्क पहनने का पालन कराने के लिए अभियान शुरू किया है. खटीमा पुलिस द्वारा शहर में जगह-जगह पर घूम कर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

पढ़ें:गवर्नर कॉन्फ्रेंस में बोलीं राज्यपाल- नई शिक्षा नीति से कौशल विकास को मिलेगा फायदा

पुलिस का कहना है कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आम जनता में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने और मास्क पहनने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों से पुलिस ने पंद्रह हजार का नकद जुर्माना वसूला.

Last Updated : Sep 8, 2020, 9:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details