उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जसपुर: लगातार हो रही वाहनों की चेकिंग, तीन दिन में वसूला गया डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना - जसपुर हिंदी समाचार

जसपुर में पुलिस मुख्य चौराहों पर चेकिंग अभियान चला रही है. इस दौरान 400 से अधिक वाहनों का चालान किया जा चुका है.

पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

By

Published : Nov 7, 2019, 3:09 PM IST

Updated : Nov 7, 2019, 3:24 PM IST

जसपुर:शहर में पुलिस लोगों को यातायात के नियमों का कड़ाई से पालन करवा रही है. इसी कड़ी में एसएसपी के निर्देश पर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया. वहीं, चेकिंग के दौरान पुलिस ने वाहन चालकों से तीन दिन में तकरीबन डेढ़ लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूल किया है, साथ ही कई वाहन भी सीज किए गए.

लगातार हो रही वाहनों की चेकिंग

यातायात नियमों को सख्ती से लागू कराने और सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. चेकिंग के दौरान वाहनों के कागजात पूरे न होने, ट्रिपल राइडिंग और बिना हेलमेट वालों के चालान काटकर जुर्माना वसूल किया गया. वहीं, कोतवाल उम्मेद सिंह दानू ने बताया कि, इस अभियान के तहत अब तक चार सौ से अधिक वाहनों का चालान किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें: देहरादून: 98 साल पुराना भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण कार्यालय नोएडा होगा शिफ्ट

कोतवाल उम्मेद सिंह दानू का कहना है कि पुलिस का मकसद महज जुर्माना वसूलना नहीं है बल्कि, नागरिकों को यातायात के नियमों से रूबरू करने के लिए इस अभियान को चलाया जा रहा है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

Last Updated : Nov 7, 2019, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details