उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सितारगंज: बिना मास्क सड़क पर घूमना पड़ा भारी, पुलिस ने दी ये सजा - police cut the challan in sitarganj

सितारगंज नगर पालिका ने राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर शहर में बिना मास्क बेवजह घूमने वालों पर एक्शन लिया. उनका चालान किया गया.

police
पुलिस

By

Published : May 1, 2020, 5:58 PM IST

सितारगंज: कोरोना वायरस को लेकर देशभर को लॉकडाउन किया गया है. वहीं शासन-प्रशासन लगातार लोगों को अपने-अपने घरों में रहने की अपील कर रही है. कोरोना को लेकर क्षेत्रों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसी क्रम में सितारगंज नगर पालिका ने राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर शहर में बिना मास्क बेवजह घूमने वाले लोगों का चालान किया. ये लोग इलाकों में तंबाकू बेच रहे थे.

बिना मास्क सड़क पर घूमना पड़ा भारी

इस दौरान पुलिस ने तीन कूड़ा फैलाने वालों के चालान किये. साथ ही तंबाकू उत्पाद बेचने वाले का ओवर रेटिंग में चालान किया. इसके अलावा बिना मास्क शहर में घूमने वाले छह लोगों का चालान किया. इन लोगों से कुल 2600 रुपए का राजस्व वसूला गया.

पढ़ें:बाहरी राज्यों में फंसे लोगों को उत्तराखंड लाने की कवायद तेज, ये है CM त्रिवेंद्र की कार्य योजना

अधिशासी अधिकारी सरिता राणा ने बताया कि शहर में कुछ दुकानदारों द्वारा सड़क और नाली में कूड़ा-कचरा फेंका गया है. जिसपर कार्रवाई करते हुए उनके चालान किए गए. साथ ही अवैध और ओवर रेट पर तम्बाकू उत्पाद बेच रहे दुकानदार का भी 1000 रुपए का चालान किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details