सितारगंज: इलाके में 12 दिन पहले मुकेश कुमार के घर में हुई लाखों रुपये की चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 30 हजार रुपए और ज्वैलरी बरामद किए हैं. जबकि तीसरा आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. एएसपी के मुताबिक आरोपी बरेली शेरगढ़ का रहने वाला जगदीश गुप्ता और खटीमा के कंजाबाग निवासी अकील चोरी की घटना में शामिल थे.
लाखों की चोरी का खुलासा, दो चोर गिफ्तार - दो चोर पकड़े गए
सितारगंज इलाके में हुई 1 लाख 95 हजार रुपए की चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें:देहरादून नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन, कारगी चौक से कूड़ा डंपिंग हाउस हटाने की मांग
सितारगंज कोतवाली क्षेत्र के पुरानी मंडी इलाके में बंद पड़े मुकेश कुमार के मकान में 19 फरवरी को अज्ञात चोरों द्वारा घर का ताला तोड़कर 1 लाख 95 हजार रुपए के सामान पर हाथ फेर दिया था. चोरी का खुलासा करने के लिए एएसपी ने तीन टीमों का गठन किया था. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपियों पर उत्तर प्रदेश की कई थानों में मुकदमा दर्ज है और दोनों कई बार जेल भी जा चुके हैं.