काशीपुर: प्रदेश के युवाओं को अवैध नशे के जाल में फंसने से बचाने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने ऑपरेशन क्रैकडाउन चला रखा है. ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत पुलिस नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है और ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई भी कर रही है. मंगलवार को पुलिस ने ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत ही नशा तस्करों को बड़ा झटका दिया है. पुलिस ने 305 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में पकड़ी गई स्मैक की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये आंकी गयी है.
मामला उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर शहर का है. काशीपुर के आईटीआई क्षेत्र से पुलिस ने 305 ग्राम स्मैक के साथ नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. मामले का खुलासा मंगलवार को एसपी ने किया. पुलिस अधीक्षक काशीपुर प्रमोद कुमार ने बताया कि थाना आईटीआई ने सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लोहिया पुल पर शाकीब पुत्र मोहम्मद नईम निवासी थाना गंज जिला रामपुर उत्तर प्रदेश को मोटरसाइकिल संख्या UP-22-AL-8217 के साथ पकड़ा. पुलिस ने जब आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से 305 ग्राम स्मैक बरामद हुई.