काशीपुर:आईटीआई थाना पुलिस ने उत्तराखंड की सीमा में घुसकर अवैध खनन कर रहे यूपी के छह डंपरों को छापेमारी कर पकड़ लिया. इस दौरान आरोपी ट्रकों को खराब कर भाग गए. पुलिस ने क्रेन आदि के जरिये ट्रकों को नदी से निकलवाया. ट्रकों से लाखों की अवैध खनन सामग्री बरामद हुई है. दरअसल काशीपुर के आईटीआई थाना पुलिस को सूचना मिली कि कुछ डंपरों से कोसी नदी में अवैध खनन किया जा रहा है.
एसओ विद्यादत्त जोशी फोर्स के साथ नदी पर पहुंचे. पुलिस को आता देख आरोपी डंपर मौके पर छोड़ कर फरार हो गए. सीओ काशीपुर अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि कुल छह डंपर पकड़े गए हैं. सभी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. अवैध खनन करने वाले आरोपी ट्रकों को खराब कर भाग गए हैं, जिस कारण पुलिस ने क्रेन आदि के जरिये घंटों की मशक्कत के बाद नदी से डंपरों को निकाला है. डंपर यूपी के बताए जा रहे हैं.