उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: UP से अवैध खनन करने लाए गए थे छह डंपर, पुलिस ने पकड़े - kashipur action on illegal mining

उधम सिंह नगर में काशीपुर की आईटीआई थाना पुलिस ने अवैध खनन करते यूपी के कुल छह डंपर पकड़े. पुलिस को आता देख आरोपी डंपर मौके पर छोड़ कर फरार हो गए.

kashipur action on illegal mining
पुलिस ने पकड़े अवैध खनन करते छह डंपर.

By

Published : Nov 5, 2020, 9:57 AM IST

काशीपुर:आईटीआई थाना पुलिस ने उत्तराखंड की सीमा में घुसकर अवैध खनन कर रहे यूपी के छह डंपरों को छापेमारी कर पकड़ लिया. इस दौरान आरोपी ट्रकों को खराब कर भाग गए. पुलिस ने क्रेन आदि के जरिये ट्रकों को नदी से निकलवाया. ट्रकों से लाखों की अवैध खनन सामग्री बरामद हुई है. दरअसल काशीपुर के आईटीआई थाना पुलिस को सूचना मिली कि कुछ डंपरों से कोसी नदी में अवैध खनन किया जा रहा है.

एसओ विद्यादत्त जोशी फोर्स के साथ नदी पर पहुंचे. पुलिस को आता देख आरोपी डंपर मौके पर छोड़ कर फरार हो गए. सीओ काशीपुर अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि कुल छह डंपर पकड़े गए हैं. सभी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. अवैध खनन करने वाले आरोपी ट्रकों को खराब कर भाग गए हैं, जिस कारण पुलिस ने क्रेन आदि के जरिये घंटों की मशक्कत के बाद नदी से डंपरों को निकाला है. डंपर यूपी के बताए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें-बिजली विभाग का तीन करोड़ था बकाया, जमा नहीं करने पर फैक्ट्री सील

उन्होंने बताया कि यूपी में रेत खनन आमतौर पर होता है. लेकिन इस बार यह डंपर यूपी की सीमा लांघ कर उत्तराखंड की सीमा में घुस आए और हमारी पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. सीओ ने बताया कि अभी तक ट्रक चालक और स्वामियों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस पहचान कराने का प्रयास कर रही है. डंपरों में काफी खनन सामग्री है जिसकी रिपोर्ट बनाकर वन विभाग को भेजी जाएगी. आगे वन विभाग की ओर से कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details