खटीमाः पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर खटीमा स्थित उलधन गांव से 350 पेटी अवैध शराब बरामद की है. वहीं, मौके से पुलिस ने शराब तस्कर की पत्नी को भी गिरफ्तार किया है.
सहायक आबकारी आयुक्त कुमाऊं परिक्षेत्र के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर संयुक्त टीम ने खटीमा के उलधन गांव में लक्ष्मण सिंह नाम के व्यक्ति के घर पर छापा मारकर 350 पेटी अवैध शराब बरामद की है.
वहीं, पुलिस को मौके से बड़ी मात्रा में शराब के नकली लेवल भी प्राप्त हुए हैं. पुलिस के मुताबिक, घर में ही नकली शराब की पैकिंग की जा रही थी. इस मामले में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने आरोपी लक्ष्मण सिंह की पत्नी को हिरासत में ले लिया है.