रुद्रपुर: कोतवाली पुलिस ने अफीम और नकदी के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपी के पास से पकड़ी गई अफीम की कीमत करीब एक लाख रुपये आंकी जा रही है. पुलिस का कहना है कि युवक उत्तरप्रदेश से अफीम की खेप रुद्रपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करता था.
रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने 4.60 ग्राम अफीम और 27 हजार की नकदी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी उत्तरप्रदेश से अफीम की खेप लाकर लोगों को होम डिलीवरी करता था. कल देर रात पुलिस ने गश्त के दौरान आरोपी को संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ दिखा. जिसके बाद पूछताछ और तलाशी में आरोपी के पास से 4.60 ग्राम अफीद बरामद की गई है..