उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अफीम के साथ एक युवक गिरफ्तार, भेजा जेल - रुद्रपुर अफीम तस्कर गिरफ्तार

रुद्रपुर में एक आरोपी 4.60 ग्राम अफीम और 27 हजार की नकदी के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा है. आरोपी का नाम मोहमद हुसैन है.

rudrapur news
अफीम तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Aug 14, 2020, 4:47 PM IST

रुद्रपुर: कोतवाली पुलिस ने अफीम और नकदी के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपी के पास से पकड़ी गई अफीम की कीमत करीब एक लाख रुपये आंकी जा रही है. पुलिस का कहना है कि युवक उत्तरप्रदेश से अफीम की खेप रुद्रपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करता था.

रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने 4.60 ग्राम अफीम और 27 हजार की नकदी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी उत्तरप्रदेश से अफीम की खेप लाकर लोगों को होम डिलीवरी करता था. कल देर रात पुलिस ने गश्त के दौरान आरोपी को संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ दिखा. जिसके बाद पूछताछ और तलाशी में आरोपी के पास से 4.60 ग्राम अफीद बरामद की गई है..

अफीम तस्कर गिरफ्तार.

ये भी पढ़ेंःविधायक की पत्नी ने दर्ज कराया ब्लैकमेलिंग का मुकदमा, लगाए गंभीर आरोप

पुलिस का कहना है कि आरोपी ने अपना नाम मोहमद हुसैन है, जो रुद्रपुर रेशमबाड़ी का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज करते हुए कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. पुलिस द्वारा बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1 लाख रुपये आंकी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details