उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सितारगंज: पुलिस ने बरामद की 100 लीटर कच्ची शराब, आरोपी गिरफ्तार - सितारगंज

50-50 लीटर की दो ट्यूब के अंदर 100 लीटर कच्ची शराब जब्त की है. वहीं, घटनास्थल से पुलिस को कच्ची शराब बनाने के उपकरण भी बरामद हुए है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. .

पुलिस ने बरामद की 100 लीटर कच्ची शराब

By

Published : Aug 22, 2019, 2:56 PM IST

सितारगंज:नानकमत्ता पुलिस ने गांव धसूरा में छापेमारी के दौरान 100 लीटर कच्ची शराब का जखीरा बरामद किया है. वहीं, पुलिस ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है जबकि, एक आरोपी फरार होने में कामयाब रहा. आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.

पढ़ें:उत्तरकाशी: सीएम त्रिवेंद्र आपदा प्रभावित गांवों के दौरे पर, पीड़ितों से की मुलाकात

बता दें कि पुलिस ने गुरुवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव धूसरा में कैलाश नदी के किनारे छापेमारी की. जहां कुछ लोग कच्ची शराब बना रहे थे. इस दौरान पुलिस से घिरता एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया. जबकि, घटना स्थल से पुलिस ने एक आरोपी को धर दबोचा है. आरोपी का नाम बच्चन सिंह है. जो गांव का ही रहने वाला है.

इस छापेमारी में पुलिस ने मौके से 50-50 लीटर की दो ट्यूब के अंदर 100 लीटर कच्ची शराब जब्त की है. वहीं, घटनास्थल से पुलिस को कच्ची शराब बनाने के उपकरण भी बरामद हुए है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. .

ABOUT THE AUTHOR

...view details