उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

200 लीटर कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार, जंगल में चल रहा था अवैध धंधा - केसी भट्ट कोतवाल रुड़की

नशे के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. रुद्रपुर पुलिस ने एक आरोपी को 200 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया.

पुलिस ने पकड़ी 200 लीटर कच्ची शराब

By

Published : Sep 14, 2019, 11:34 PM IST

रुद्रपुरःनशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अर्जुनपुर गांव के पास जंगल के किनारे 200 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ेंःइस बार पंचायत चुनावों में बहुत कुछ होगा नया, एक क्लिक में जानें सारी डिटेल

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर शाम कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि अर्जुनपुर गांव के किनारे जंगल के पास अवैध रुप से कच्ची शराब का गोरखधंधा फल-फूल रहा है. जिसके बाद टीम ने छापेमारी की तो मौके पर एक शराब भट्टी संचालित करते हुए आरोपी बलविंदर सिंह निवासी अर्जुनपुर को दो सौ लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं मौके से अन्य आरोपी फरार हो गए.

200 लीटर कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार

इस मामले में कोतवाल केसी भट्ट ने बताया कि शुक्रवार देर शाम मुखबिर से मिली सूचना पर टीम ने छापेमारी कर आरोपी को दो सौ लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा है. जबकि कुछ आरोपी भागने में सफल हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details