उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा से जब्त की तस्करी कर भारत लाई जा रही एक पिकअप मटर - smuggling

नेपाल से दो तस्करों द्वारा तस्करी कर भारत लाया जा रही मटर से भरी एक पिकअप को पुलिस ने पकड़ा है, जिसके बाद पुलिस ने दोनों तस्करों को एसएसबी को सौंप दिया है

नेपाल से दो तस्करों द्वारा तस्करी कर भारत लाया जा रही मटर से भरी एक पिकअप को पुलिस ने पकड़ा है, जिसके बाद पुलिस ने दोनों तस्करों को एसएसबी को सौंप दिया है.

By

Published : Apr 30, 2019, 12:07 AM IST

खटीमा: भारत-नेपाल सीमा से होने वाली तस्करी के रोज नए मामले सामने आते रहते हैं. जिसे रोकने के लिए पुलिस को रोज चौकसी बरतनी पड़ती है. और आए दिन पुलिस तस्करी करने वालों को हिरासत में लेती रहती है. इसी क्रम में सोमवार को नेपाल से दो तस्करों द्वारा तस्करी कर भारत लाया जा रही मटर से भरी एक पिकअप को पुलिस ने पकड़ा है, जिसके बाद पुलिस ने दोनों तस्करों को एसएसबी को सौंप दिया है.

जानकारी देते एसओ जसविन्दर सिंह.

बता दें कि खटीमा से नेपाल की सीमा खुली है जिस कारण यहां से तस्करी की काफी घटनाएं सामने आती रहती हैं. वहीं आज झनकईया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नेपाल से तस्करी कर भारत लाया जा रही एक पिकअप नेपाली मटर पकड़ी है. पुलिस ने पिकअप के साथ मटर तस्करी के आरोप में अजय कुमार व इंद्र सेन नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस पकड़े गये दोनों तस्करों और मटर से भरी पिकअप को अग्रिम कार्यवाही के लिए एसएसबी के हवाले कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details