रुद्रपुरः जनपद में बढ़ते नशे के खिलाफ अब पुलिस 15 फरवरी से नशे के लतियों को सुधारने के लिए अभियान चलाने जा रही है. अब ऐसे लोगों को माह में एक बार अपने-अपने थाने में अभिभावकों संग हाजिरी लगानी होगी. जहां पर उनकी काउंसलिंग कर उन्हें नशे के दलदल से बाहर निकालने का प्रयास किया जाएगा.
वहीं, उधम सिंह नगर में बढ़ती नशाखोरी को देखते हुए अब जनपद की पुलिस द्वारा रोडमैप तैयार किया गया है. जिसके तहत अब नशे के आदी को नशे की लत से बाहर निकालने के लिए एक नई रणनीति तैयार की गई है. वहीं नशे के आदी को अब महीने में एक बार अपने अभिभावकों के संग थानों में हाजिरी लगानी पड़ेगी, जहां पर उनकी काउंसलिंग कर उन्हें डॉक्टरों की मदद से नशे से उबारने का प्रयास किया जाएगा. अगर उसके बाद भी उसपर कोई सुधार नहीं होता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.