खटीमा:नशे के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा नशा करने वाले युवकों को पकड़ा. वहीं युवकों को स्मैक बेच रहे आरोपी को ढाई ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
उधम सिंह नगर जनपद पुलिस द्वारा पूरे जनपद में नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस नशा बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. वहीं नशा करने वाले युवाओं को भी पकड़ कर उनकी काउंसिलिंग कर नशा न करने का वचन लेकर उनके माता-पिता को सौंपा जा रहा है.