उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Illegal Arms Factory Busted: अवैध असलहों की फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस के हाथ आया एक आरोपी - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

उधमसिंह नगर जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने गदरपुर थाना क्षेत्र में अवैध असलहों की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. इस मामले में एक आरोपी भी पुलिस के हाथ आया है. ये फैक्ट्री जंगल में संचालित हो रही थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 3, 2023, 4:05 PM IST

रुद्रपुर: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में पुलिस ने अवैध असलहों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है. मौके से पुलिस को तीन तैयार तमंचे और दो अर्धनिर्मित तमंचे समेत अवैध असलहों को बनाने के उपकरण भी बरामद हुए हैं. उधमसिंह नगर जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा किया.

उधमसिंह नगर जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि मामला गदरपुर थाना क्षेत्र का है. पुलिस को इलाके में अवैध असलहों की फैक्ट्री के बारे में सूचना मिली थी. पुलिस ने सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर छापा मारा तो सामने आया कि बांस की झाड़ियों में अवैध असलहा फैक्ट्री चल रही है.

एसएसपी मंजूनाथ टीसी के मुताबिक इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया. पुलिस को मौके से तीन तमंचे, दो अधनिर्मित तमंचे और अवैध असलहा बनाने के उपकरण बरामद हुए. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सिकंदर निवासी रायपुर रुद्रपुर बताया है.
पढ़ें-Fake Call Center: फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का भंडाफोड़, महिला अमेरिका के लोगों को ऐसे ठगती थी

आरोपी ने पुलिस को जो बताया उसके मुताबिक वो पिछले दो सालों से अवैध असलहों का निर्माण कर रहा था. आरोपी के खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में सात मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. इसके अलावा पुलिस आरोपी से पूछताछ में भी जुटी है, ताकि ये भी पता चल सके कि वो किन लोगों को ये अवैध हथियार बेचता था. इसके अलावा पुलिस ये भी पता लगाने में की कोशिश कर रही है कि आरोपी के साथ और कौन-कौन लोग हैं, जो अवैध हथियारों के इस धंधे में लगे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details