उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सितारगंज: पुलिस ने किया नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार - सितारगंज न्यूज

पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि शराब बनाने के लिए केमिकल और स्प्रिट चंडीगढ़ से लेकर आते है. शराब की सप्लाई सितारगंज, नानकमत्ता और खटीमा समेत अन्य आसपास के क्षेत्रों में की जाती थी.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Oct 15, 2019, 10:37 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 5:58 AM IST

सितारगंज: उत्तराखंड में अवैध नशे का काला कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला सितारगंज क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. पुलिस को मौके से अवैध शराब की 148 पेट्टी और शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए है, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर उधम सिंह नगर जिले में अवैध शराब के खिलाफ चेकिंग अभियान चला रखा है. क्योंकि चुनाव में बाहरी प्रदेश से भारी मात्रा में शराब लाई जाती है. इसके अलावा वोटरों को लुभाने के लिए शराब का इस्तेमाल किया जाता है.

पढ़ें- छात्रवृत्ति घोटाला: उधम सिंह नगर और टिहरी के 3 और संस्थानों पर केस दर्ज करने की तैयारी में SIT

इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की रसोइयापुर गांव के एक फार्म हाउस में अवैध रूप अंग्रेजी शराब बनाई जा रही है. पुलिस ने सूचना के आधार पर मगंलवार को बताई गई जगह पर छापा मारा तो वहां से भारी में अवैध शराब बरामद हुई.

पुलिस ने मौके से अंग्रेजी शराब बनाने की मशीन, मोटर पाइप, 550 खाली बोतलें, 1776 हाई स्पीड ब्रांड की तैयार शराब की बोतलें, 2150 लेबल और 140 गत्ते की खाली पेटियां बरामद हुआ है. जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है. जिनका नाम गगन शर्मा और जगमीत सिंह है. एक चंडीगढ़ और दूसरा पंजाब के रोपड़ का रहने वाला है. आरोपियों के पास से पुलिस को 42 हजार रुपए भी मिले है, जो उन्होंने शराब बेचकर कमाए थे.

पढ़ें- रुद्रपुर: नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा

पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि शराब बनाने के लिए केमिकल और स्प्रिट चंडीगढ़ से लेकर आते है. शराब की सप्लाई सितारगंज, नानकमत्ता और खटीमा समेत अन्य आसपास के क्षेत्रों में की जाती थी.

Last Updated : Oct 16, 2019, 5:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details