बाजपुर: ऊधम सिंह नगर जनपद में पुलिस के दो चेहरे सामने आये. एक ओर बाजपुर कोतवाली पुलिस गरीबों असहायों की सहायता में जुटी है तो दूसरी ओर लॉकडाउन का पालन न करने वालों पर सख्त नजर आई. दरअसल, क्षेत्र में दो युवकों को लॉकडाउन का पालन न करना कुछ इस कदर भारी पड़ा कि मित्र पुलिस अपनी मित्रता निभाना भूल कर सबक सिखाने पर अमादा हो गई. पूरी घटना लाइव कैमरे में कैद हो गयी. वहीं बाजपुर सीओ ने गरीबों की मदद करने के लिए आगे आकर 200 झुग्गी झोपड़ियों में राशन बांटा.
लॉकडाउन में क्रिकेट खेल रहे युवकों पर पुलिस ने लगाया 'चौका', गरीब की सहायता के लिए खोज रही मौका
बाजपुर में लॉकडाउन के दौरान पुलिस की सख्ती देखने को मिल रही है. क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान क्रिकेट खेल रहे दो युवकों को पुलिस ने जमकर पीट दिया. वहीं पुलिस गरीब और असहाय लोगों को खाना खिलाने के साथ ही उनके घरों पर राशन पहुंचाने का काम भी कर रही है.
बता दें कि, जनपद के बाजपुर कोतवाली पुलिस को क्षेत्र में लगातार कुछ युवकों के द्वारा घर से बाहर निकलकर क्रिकेट खेलने की शिकायतें आ रही थी. जिसके बाद बाजपुर कोतवाली पुलिस के कुछ जवानों ने मौके पर पहुंचकर दो युवकों की जमकर पिटाई कर दी.
गौरतलब है कि, कोरोना वायरस से फैल रहे संक्रमण के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है. जिसके तहत आवश्यक कार्यो को छोड़कर लोगों को घरों से निकलने पर पूर्ण पाबंदी है. ऐसे में लोगों का घरों के बाहर निकलना एक बड़े खतरे का संकेत है.
वहीं दूसरी ओर बाजपुर खनन क्षेत्र में बाहर से आए 21 दिन के लॉकडाउन में फंसे सैकड़ों मजदूरों को बाजपुर सीओ दीप शिखा अग्रवाल और चौकी इंचार्ज अनिल जोशी ने पुलिस टीम के साथ राशन दिया. मुसाफिरों और गरीब परिवार को फ्री खाना खिलाया जा रहा है. इसके साथ ही पुलिस द्वारा रामजीवनपुर में लगभग 200 गरीब परिवारों को घर-घर जाकर राशन बांटा गया.