गदरपुर:लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन लोगों को जागरूक करते हुए पूरी तरह मुस्तैद है. उसके बावजूद भी लोग लॉकडाउन का पालन ना करते हुए बेवजह अपने घरों से निकलकर सड़कों पर घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिसके चलते तहसीलदार पुलिस टीम के साथ गदरपुर क्षेत्र में घूम रहे हैं, साथ ही बेवजह घूम रहे लोगों पर डंडे भी बरसाएं.
बता दें कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए संपूर्ण भारत लॉकडाउन पर है. वहीं लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए तहसील प्रसाशन और पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. जिसके चलते तहसीलदार भुवन चंद अपनी टीम को लेकर गदरपुर और दिनेशपुर क्षेत्र में बेवजह घूम रहे लोगों पर लाठियां फटकारी. ताकि, सभी लोग अपने घर में रहें.