सितारगंज:नशे के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने एक जागरूकता अभियान चलाया है. अभियान में पुलिस द्वारा नशे की गर्त में जा रही युवा पीढ़ी और नशे के आदि हो चुके अन्य लोगों को नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले घातक परिणामों की जानकारी दी गई. साथ ही नशे से दूर रहने की अपील की है.
अभियान के दौरान पुलिस द्वारा जगह-जगह पोस्टर लगाकर समाज को नशे को लेकर जागरुक किया जा रहा है. नशे को लेकर पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य तो किया जा रहा है लेकिन अवैध शराब कारोबारी अपना काला कारोबार रोकने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिससे पुलिस को भी अपने अभियान को पूरा करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पुलिस लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.