उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सितारगंजः पुलिस ने चलाया नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान

सितारगंज में पुलिस ने नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया. अभियान के तहत पुलिस लोगों को नशे से दूर रहने की अपील कर रही है.

awareness campaign
awareness campaign

By

Published : Dec 22, 2020, 6:44 PM IST

सितारगंज:नशे के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने एक जागरूकता अभियान चलाया है. अभियान में पुलिस द्वारा नशे की गर्त में जा रही युवा पीढ़ी और नशे के आदि हो चुके अन्य लोगों को नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले घातक परिणामों की जानकारी दी गई. साथ ही नशे से दूर रहने की अपील की है.

नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान

अभियान के दौरान पुलिस द्वारा जगह-जगह पोस्टर लगाकर समाज को नशे को लेकर जागरुक किया जा रहा है. नशे को लेकर पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य तो किया जा रहा है लेकिन अवैध शराब कारोबारी अपना काला कारोबार रोकने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिससे पुलिस को भी अपने अभियान को पूरा करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पुलिस लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

पढ़ें:रुद्रपुर: दो पक्षों में हुए विवाद में चौकी पर पथराव, पुलिस ने किया बल प्रयोग

कोतवाल सलाउद्दीन खान ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी नशे की गर्त में जा रही है. इसे देखते हुए एंटी ड्रग्स ड्राइव बनाया गया है. पुलिस द्वारा ऐसे लोगों को पकड़ कर उनका चालान किया जा रहा है. साथ ही पुलिस उनको नशे को लेकर जागरुक कर रही है. पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान में भी पोस्टरों का इस्तेमाल करते हुए रोके जाने वाले वाहन स्वामियों को जानकारी देकर पोस्टर वितरित किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details