उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नशे के खिलाफ पुलिस का जनजागरण अभियान, जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक - उधम सिंह नगर न्यूज

उधम सिंह नगर जिले के सीमांत क्षेत्र में नशे की लत युवाओं में काफी बढ़ती जा रही है. युवाओं में नशे की लत को रोकने के लिए पुलिस ने जन जागरण अभियान शुरू किया है.

पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाया जनजागरण अभियान.

By

Published : Jun 30, 2019, 10:40 AM IST

खटीमा: समाज में नशे के बढ़ते प्रचलन के खिलाफ पुलिस ने जन जागरण अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत पुलिस ने समाज के सभी वर्गो के साथ मीटिंग कर नशे के कुप्रभावों के बारे में जागरुक किया. सीमांत क्षेत्र के युवाओं में बढ़ती नशे की लत के खिलाफ पुलिस ने जन जागरण अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया. साथ ही पुलिस ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों के साथ मीटिंग कर नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया.

पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाया जनजागरण अभियान.

उधम सिंह नगर जिले के सीमांत क्षेत्र में नशे की लत युवाओं में काफी बढ़ती जा रही है. युवाओं में नशे की लत को रोकने के लिए पुलिस ने जन जागरण अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत नेपाल बॉर्डर के अंतिम थाने झनकईया में पुलिस ने आम जनता, शिक्षक, व्यापारी और जनप्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की.

ये भी पढ़ें:पहली बार इस सीमांत गांव में पहुंची बस, खुशी से झूम उठे ग्रामीण

पुलिस ने मीटिंग में उपस्थित सभी लोगों को बताया कि शराब के साथ स्मैक और चरस का नशा किस तरह से युवाओं को खोखला कर रहा है. इससे हमारी युवा पीढ़ी अपराध की ओर बढ़ रही है. नशे पर अंकुश लगाने के लिए सभी से सकारात्मक पहल करने की अपील कर पुलिस ने इस अभियान में सहयोग की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details