जसपुर:पुलिस ने तीन गौतस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि तस्करों के पास से खाल व औजार भी बरामद किए गए है. जिसके बाद पुलिस ने तीनों तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए तीनों आरोपी जसपुर क्षेत्र के ही रहने वाले हैं.
वहीं गिरोह के तीन अन्य सदस्य फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस ने टीम गठित कर दी है. कोतवाली जसपुर में एसपी राजेश भट्ट ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जसपुर क्षेत्र लंबे समय से गौतस्करी की शिकायत मिल रही थी. जिस के बाद पुलिस पैनी नजर बनाए हुए थी और लगाम लगाने के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों पर पहले भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.