काशीपुरःएटीएम कार्ड बदलकर खाते से लाखों रुपए उड़ाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी एक महिला निकली है. जिसके कब्जे से विभिन्न बैंकों के एटीएम और नगदी बरामद की गई है. आरोपी महिला विधवा है. जबकि, उसका प्रेमी अभी जेल में बंद है.
बता दें कि काशीपुर के थाना आईटीआई के ग्राम रायपुर खुर्द निवासी जसवीर सिंह पुत्र चैन सिंह ने पुलिस में एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया कि बीती 9 जुलाई को उसने महाराणा प्रताप चौक स्थित आईडीबीआई के एटीएम से पांच हजार रुपये निकाले, लेकिन भूलवश वो अपना एटीएम मशीन में छोड़ आया. इस दौरान एटीएम में एक महिला व अन्य लोग भी मौजूद थे. पीड़ित जसवीर ने बताया कि 10 और 11 जुलाई को उसके भाई के खाते से एक लाख 22 हजार 655 रुपए निकल गए. साथ ही कहा कि आरोपियोंं ने कई पेट्रोल पंपों से कैश आहरित किया है.
ये भी पढ़ेंःKYC के नाम पर 21 लाख की ठगी का आरोपी गिरफ्तार
वहीं, पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. एटीएम में धोखाधड़ी कर खाते से रुपए निकालने के मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम के प्रभारी एसआई जितेंद्र कुमार ने मामले की गहनता से जांच पड़ताल की. इस बीच चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया.
ऐसे देते थे ठगी को अंजामःपूछताछ में महिला ने अपना नाम सुमन चंद्रा पत्नी हरीश कुमार निवासी ग्राम मुड़िया थाना बाजपुर बताया. एटीएम में धोखाधड़ी कर रुपए निकालने के बारे मे पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी महिला ने बताया कि वो विधवा है. जसविंदर सिंह उर्फ पम्मा पुत्र गुरदीप सिंह निवासी चंदनपुरा थाना केलाखेड़ा से प्रेम प्रसंग चल रहा है. दोनों जसपुर खुर्द में किराए पर रहते हैं. जसविंदर अपने साथ चार पांच एटीएम लेकर जाता था. 0 बैलेंस होने की वजह से एटीएम से पैसे नहीं निकलते थे.
ये भी पढ़ेंःशादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, मंगेतर समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ऐसे में वो लाइन में खड़े होकर भोले भाले लोगों का एटीएम बदल उनका एटीएम कोड जानकर उनके खातों से पैसा निकाल लेते थे. आरोपी महिला ने बताया कि उसके पास जो एटीएम हैं, वो जसविंदर सिंह ने दिए हैं. आरोपी महिला ने बताया कि बीते जुलाई महीने में एमपी चौक काशीपुर से आईडीबीआई एटीएम मशीन के पास पड़ा मिला. एटीएम में कई बार कोड लगाने पर नहीं चला. फिर लकी नंबर लगाने पर खुल गया. जिससे उसने 1,22,655 रुपए निकाल लिए.
बता दें कि जसविंदर सिंह उर्फ पम्मा संभल उत्तर प्रदेश में एटीएम बदलकर धोखाधड़ी के केस में थाना हजरतनगर गढ़ी, संभल में बंद है. जिसकी जमानत के लिए वो आज अपने किराए के मकान में कागज लेने आई थी. आरोपी जसविंदर सिंह को पूर्व में वारंट बी लेकर गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी महिला के कब्जे से पीएनबी के दो एटीएम, एसबीआई का एक एटीएम और 8000 रुपए नगद बरामद किए हैं.