काशीपुर: उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में बीती 4 अगस्त हुई अहमद हसन की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि अहमद हसन की पत्नी ने ही अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. अहमद हसन की पत्नी रुबीना का अपने चचेरे भाई के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस कारण उन्होंने अहमद हसन को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. प्लान के तहत ही दोनों ने अहमद हसन की हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी हसन की मौत:पुलिस ने बताया कि रुबीना और उसके प्रेमी का जो रिश्ते में चचेरा भाई भी लगता है, दोनों की योजना अहमद हसन की हत्या के बाद उसकी प्रॉपर्टी हड़पने की थी. उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पूरे मामले का खुलासा किया. पुलिस ने बताया कि बाजपुर के केशोवाला में रहने वाले अहमद हसन की बीती चार अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. पत्नी रुबीना का कहना था कि पति अहमद हसन ने तबीयत खराब होने पर दवा खाई थी, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी.
पढ़ें-टिहरी में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़, बिजनौर का युवक गिरफ्तार
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सच आया सामने: हालांकि अहमद हसन के घरवालों को रुबीना की बात पर यकीन नहीं था. इसीलिए अहमद हसन के चचेरे भाई आसिम ने पुलिस को तहरीर दी थी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में अहमद की मौत दवा खाने के बाद न होकर दम घुटने से निकली. इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू की, तो पूरा सच सामने आ गया.