खटीमाःउधम सिंह नगर के खटीमा में दो शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए (Police Arrested two Thieves) हैं. मौके पर आरोपियों के पास सोने और चांदी के जेवर के साथ ही नकदी भी बरामद हुआ है. फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
खटीमा में दो चोर पुलिस के हत्थे चढ़े, कीमती जेवरात और कैश बरामद - खटीमा में दो चोर पुलिस के हत्थे चढ़े
आखिरकार पुलिस की नाक में दम कर चुके दो शातिर चोर गिरफ्तार हो गए हैं. दोनों आरोपी खटीमा के रहने वाले हैं. जिनके पास से सोने चांदी के जेवरात समेत नकदी बरामद किया गया है.
![खटीमा में दो चोर पुलिस के हत्थे चढ़े, कीमती जेवरात और कैश बरामद Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17268617-thumbnail-3x2-khatima.jpg)
दरअसल, खटीमा सीओ वीर सिंह (Khatima CO Veer Singh) ने शहर में हुई लाखों रुपयों की दो चोरियों का खुलासा किया है. सीओ वीर सिंह ने बताया कि बीती 17 दिसंबर को जगदीश चंद्र निवासी भूड़ महोलिया और 18 दिसंबर को सुरेंद्र कुमार यादव निवासी आदर्श कॉलोनी खटीमा के घर पर चोरी की घटना हुई थी. मामले में पीड़ितों ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद घटना के खुलासे के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई.
ये भी पढ़ेंःएसिड अटैक पीड़ित गुलनाज का संघर्ष बना देश की सर्वाइवर के लिए मिसाल, सरकार को देने होंने 35 लाख
वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपियों को खटीमा के इस्लामनगर से गिरफ्तार किया है. एक आरोपी का नाम फय्याज उर्फ कल्लू पुत्र आजाद (उम्र 23 वर्ष) है. जो वार्ड नंबर एक नई बस्ती इस्लामनगर का रहने वाला है. जबकि, दूसरे आरोपी का नाम आमिर अहमद पुत्र रफीक अहमद (उम्र 25 वर्ष) डिश वाली गली इस्लामनगर, खटीमा है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से सोने और चांदी के कुछ आभूषण, चांदी एवं तांबे के बर्तन, कुछ चांदी की मूर्तियां और 15 हजार के करीब नकदी बरामद की है.