उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में दो चोर गिरफ्तार, पुलिस की नाक में किया था दम

आखिरकार पुलिस की नाक में दम करने वाले दो चोर हत्थे चढ़ गए. पुलिस ने दोनों शातिरों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा क्षेत्र के रहने वाले हैं. इन्होंने ही बीते दिनों काशीपुर में ताबड़तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

Police Arrested two thieves
काशीपुर में चोर गिरफ्तार

By

Published : Nov 10, 2022, 7:17 PM IST

Updated : Nov 10, 2022, 7:36 PM IST

काशीपुरःउधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में चोरों ने पुलिस के नाक में दम कर रखा है. यहां बीते कुछ दिनों से ताबड़तोड़ चोरी की घटनाएं हुई. जिससे पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी पर सवाल खड़े हो रहे थे. अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार (Police Arrested two thieves) किया है. जिनके कब्जे से चोरी के आभूषण और लाखों की नकदी बरामद हुई है. वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

काशीपुर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह (Kashipur SP Abhay Singh) ने पूरे मामले का खुलासा किया है. इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रकाश रेजिडेंसी स्टेडियम रोड के रहने वाले जीआरपी प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह बिष्ट, रेलवे कॉलोनी माल गोदाम निवासी यशवंत राणा और आवास विकास निवासी सुभान ने चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमें उन्होंने सोने चांदी के जेवरात, नगदी, सिक्के, मोबाइल आदि चोरी होने की बात कही थी.

काशीपुर में दो चोर गिरफ्तार.
ये भी पढ़ेंः बोलेरो चोरी मामले में चार चोर गिरफ्तार, 60 हजार की चोरी के मामले में मजदूर चढ़ा हत्थे

चोरी की घटना के खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी (SSP Manjunath TC) के आदेश पर पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. इस कड़ी में पुलिस की टीम ने ढेला पुल के पास से दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. तलाशी लेने पर उनके बैग से एक मोबाइल, सिक्के, झुमके, अंगुठी, चेन, हार, कुंडल, पायल, कड़े और 1 लाख 55 हजार 200 रुपए समेत दो लोहे के ब्लेड बरामद हुआ.

वहीं, पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम आसिफ पुत्र शराफत निवासी फतुलागंज सैफीयान थाना ठाकुरद्वारा और बसरूउर्फ बसरउद्दीन पुत्र तस्लीम निवासी धोबीयान मस्जिद के पास थाना ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद बताया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से दर्ज मुकदमों के अलावा धारा 454 और 411 भी लगाई. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया है.

Last Updated : Nov 10, 2022, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details