उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चरस के साथ पुलिस ने दो तस्करों को दबोचा, आरोपियों ने नेटवर्क का किया खुलासा

उधमसिंह नगर पुलिस ने चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने कई और नामों का भी खुलासा किया है. पुलिस अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.

Rudrapur
Rudrapur

By

Published : Nov 23, 2022, 3:34 PM IST

Updated : Nov 23, 2022, 4:02 PM IST

रुद्रपुर/सेलाकुई: पुलभट्टा पुलिस ने एक किलो 700 ग्राम चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग साढ़े तीन लाख रुपए आंकी जा रही है. पुलिस अभी आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

एसपी सिटी मनोज कत्याल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मंगलवार देर शाम पुलिस नदेली तिराहे के पास चेकिंग कर रही थी. तभी एक बाइक में सवार दो युवक पुलिस को आते हुए दिखाई दिए. पुलिस को देखकर दोनों युवक घबरा गए और बाइक मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे. हालांकि, पुलिस ने दोनों को दबोच लिया.
पढ़ें-दून के विज्ञापन एजेंसी मालिक से ₹32 लाख की ठगी, गुरुग्राम के होटल व्यवसायी दंपति पर FIR दर्ज

पुलिस ने जब दोनों युवक की तलाशी ली तो उनके पास से 1.7 किलो ग्राम चरस बरामद हुई. आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम जसवंत सिंह उर्फ जस्सू उर्फ गिलासी निवासी सलमता थाना नानकमत्ता और जसविंदर सिंह उर्फ बिंदर निवासी बिचुवा थाना नानकमत्ता बताया है.

आरोपियों ने बताया कि वह गुरुदेव सिंह निवासी बिचुवा बाना नानकमत्ता के रिश्तेदार हैं. आरोपी जसवंत सिंह उर्फ जस्सू उर्फ गिलासी गुरुदेव सिंह का दामाद व जसविन्दर सिंह उर्फ बिंदर गुरुदेव सिंह का भांजा है. गुरुदेव सिंह चरस का काम करता है.
पढ़ें-भगवानपुर फायरिंग मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, 12 नामजद सहित 25 पर मुकदमा दर्ज

आरोपियों ने पुलिस को जो बताया उसके मुताबिक पिता पुत्र चंपावत निवासी श्यामू और टिकम से 50 हजार रुपये प्रति किलो चरस खरीद कर एक लाख रुपये प्रति किलो के हिसाब से सितारगंज, पुलभट्टा, किच्छा आदि स्थानों में अपने ग्राहकों को फुटकर में बेचते हैं. गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वह चरस की खेप बहेड़ी निवासी छेदा लाल गंगवार उर्फ तिवारी को देने के लिया जा रहे थे. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

देहरादून के सेलाकुई में अवैध शराब पकड़ी गई:देहरादून जिले के सेलाकुई में पुलिस नेनिगम रोड के बगीचे से शराब बेचते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम पुनीत त्यागी पुत्र ओमकार त्यागी है, जो ग्राम बरला थाना छपरा जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. आरोपी के पास से पुलिस को 9 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद हुई है, जिसकी कीमत ₹47250 बताई जा रही है.

Last Updated : Nov 23, 2022, 4:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details