खटीमा: भारत नेपाल सीमा पर चरस तस्करी कम होने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने नेपाल से भारत लायी जा रही 2 किलो 600 ग्राम चरस के साथ दो नेपाली नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने दोनों नशा तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.
जिले के बनबसा नेपाल बॉर्डर पर बीती शाम पुलिस और एसएसबी की टीम ने संयुक्त अभियान चलाया. इस अभियान के तहत दो नेपाली तस्करों को गिरफ्तार किया गया. दोनों चरस तस्करों के पास से पुलिस और एसएसबी ने दो किलो 600 ग्राम चरस बरामद किया, जिसे दोनों नेपाली तस्कर नेपाल से चंडीगढ़ बेचने के लिए ले जा रहे थे.