उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: चरस के साथ दो नेपाली नशा तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल - चंपावत में दो तस्कर गिरफ्तार

चंपावत पुलिस ने नेपाल से स्मैक ला रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

police
दो तस्कर किए गिरफ्तार

By

Published : Jan 26, 2020, 2:05 PM IST

Updated : Jan 26, 2020, 3:11 PM IST

खटीमा: भारत नेपाल सीमा पर चरस तस्करी कम होने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने नेपाल से भारत लायी जा रही 2 किलो 600 ग्राम चरस के साथ दो नेपाली नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने दोनों नशा तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

जिले के बनबसा नेपाल बॉर्डर पर बीती शाम पुलिस और एसएसबी की टीम ने संयुक्त अभियान चलाया. इस अभियान के तहत दो नेपाली तस्करों को गिरफ्तार किया गया. दोनों चरस तस्करों के पास से पुलिस और एसएसबी ने दो किलो 600 ग्राम चरस बरामद किया, जिसे दोनों नेपाली तस्कर नेपाल से चंडीगढ़ बेचने के लिए ले जा रहे थे.

दो तस्कर किए गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:देहरादून: गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क, सघन चेकिंग अभियान जारी

पुलिस के अनुसार, पकड़े गए नेपाली तस्कर बल बहादुर नेपाल के कपिलवस्तु जिला और गुमिलाल घरतिमगर नेपाल के जिला रोलपा का निवासी है. पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ बनबसा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया. वहीं, पकड़ी गई चरस की कीमत ढाई लाख के करीब आंकी जा रही है.

Last Updated : Jan 26, 2020, 3:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details