रुद्रपुर: किच्छा कोतवाली पुलिस ने स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी उत्तर प्रदेश से स्मैक की खेप ला कर जनपद में सप्लाई करते थे. आरोपियों के पास से पुलिस को 12.65 ग्राम स्मैक बरामद हुई है.
किच्छा में पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को किया गिरफ्तार, यूपी से लाते थे माल - किच्छा लेटेस्ट न्यूज
उधमसिंह नगर जिले के किच्छा थाना क्षेत्र में पुलिस के हाथ दो स्मैक तस्कर लगे हैं, जो यूपी से स्मैक लाकर उत्तराखंड में बेचा करते थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि जिले में अवैध नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान में थाना किच्छा पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस टीम ने दो अलग-अलग स्थानों से स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पहले आरोपी का नाम अशद खान उर्फ साहिल निवासी राजा कालोनी वार्ड 10 है, जिसके पास से 6.55 ग्राम स्मैक बरामद हुई है और उसे चीनी मिल के गेट के पास से गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें-हरिद्वार में बच्ची चोरी का आरोप लगाकर फक्कड़ साधु की बेरहमी से पिटाई, मूकदर्शक बने रहे लोग
वहीं दूसरे आरोपी का नाम शहनबाज कुरैशी उर्फ ताहिर रजा को मस्जिद के पास से 6.19 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. एसपी मनोज कत्याल ने बताया कि आरोपी बहेड़ी से स्मैक ला कर जनपद में सप्लाई करते थे. आरोपियों की चेन सप्लाई के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.