रुद्रपुर:ट्रांजिट कैम्प पुलिस ने चोरी के दो ऑटो के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों ही आरोपियों की मुलाकात हल्द्वानी जेल में हुई थी ओर दोनों कुछ माह पहले ही जेल से बाहर आये थे. जिसके बाद दोनों आरोपियों द्वारा ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र से दो ऑटो की चोरी की घटना को अंजाम दिया था. कल देर शाम मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को चोरी के ऑटो के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं आरोपियों को आज कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया.
पुलिस की गिरफ्त में दो चोर ट्रांजिट कैम्प पुलिस ने होली के दौरान हुए दो ऑटो चोरी के मामले में ऑटो सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी एजाज नवी ट्रांजिट कैम्प का रहने वाला है, जबकि अमन टीचर्स कालोनी किच्छा का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक दोनों ही आरोपी पूर्व में जेल जा चूके हैं. दरसल 15 मार्च ओर 16 मार्च को एक के बाद एक दो ऑटो क्षेत्र से चोरी हो गए थे.
मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो दो संदिग्ध कैमरे में कैद हुए थे, जिसके बाद कल देर शाम मुखबिर ने सूचना दी कि दोनों आरोपी चोरी के ऑटो के साथ किच्छा स्टैंड पर है. जिसपर पुलिस टीम द्वारा दबिश कर चोरी के ऑटो के साथ दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर दूसरे ऑटो को भी बरामद किया गया. दोनों की मुलाकात हल्द्वानी जेल में हुई थी. गौरतलब है कि ढाई महीने पहले ही दोनों आरोपी जेल से बाहर आये थे, जिसके बाद दोनों ने मिल कर ऑटो चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
ये भी पढ़े:बदमाशों ने युवक को मारी गोली, जमीन को लेकर था विवाद
वहीं एसओ बीडी जोशी ने बताया कि दोनों ही आरोपियों का आपराधिक इतिहास है. कुछ माह पहले ही दोनों जेल से बाहर आये थे. दोनों आरोपियों से चोरी के ऑटो बरामद कर लिए गए है साथ ही आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.