काशीपुर:कुंडा थाना पुलिस ने ई-रिक्शा में ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों युवकों को पुलिस ने नए ढेला पुल के पास से पकड़ा है. पुलिस आरोपी से अभी पूछताछ में जुटी हुई है. कुंडा थाने में तैनात उपनिरीक्षक भूमिका पांडे ने पुलिस टीम के साथ नए ढेला पुल के पास से ई रिक्शा में 12 पेटी अंग्रेजी शराब ले जाते हुए दो लोगों को पकड़ा है.
काशीपुर: ई-रिक्शा में अंग्रेजी शराब ले जाते दो तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े - उत्तराखंड ताजा समाचार
उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस को 12 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद हुई है.
दोनों आरोपी से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वे ई-रिक्शा से जसपुर बेचने ले जा रहे थे. पुलिस की पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने अपने नाम चंदन कुमार पुत्र बूची झा निवासी दरभंगा बिहार और मौजूदा निवास जसपुर खुर्द में मोटेश्वर महादेव मंदिर बताया. जबकि दूसरा अभियुक्त राजू कुमार पुत्र नवल किशोर है. जोकि आईटीआई थाना क्षेत्र के बाजपुर रोड स्थित श्याम पुरम कॉलोनी का निवासी है.
पढ़ें-चमोली में सांभर के 30 किलो मांस के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल
पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि वह इस शराब को गंगेबाबा रोड काशीपुर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के अनुज्ञप्ति धारक दीपक व केयरटेकर भोलानाथ डाबर से लेकर आये हैं और जसपुर में बेचने जा रहे थे. पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 60/72 एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.