उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फार्म हाउस की रखवाली के दौरान नौकर ने चुराए बकरी और मुर्गी, पुलिस ने किया गिरफ्तार - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे

उधमसिंह नगर जिले के केलाखेड़ा थाना क्षेत्र में बीते दिनों फार्म हाउस में हुई चोरी की पुलिस ने खुलासा कर दिया है. आरोपी फार्म हाउस की रखवाली करने वाला नौकर ही था. उसी ने अपने साथ के साथ मिलकर चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया था. चोर 10 बकरे-बकरी, 2 मुर्गी और 4 बच्चे मुर्गी के बच्चे में चुरा कर ले गए थे.

rudrapur
rudrapur

By

Published : Jul 2, 2022, 7:59 PM IST

Updated : Jul 2, 2022, 8:26 PM IST

रुद्रपुर:केलाखेड़ा थाना क्षेत्र में बीती 29-30 जून की रात को गणेशपुर फार्म हाउस में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. चोर कोई और नहीं, बल्कि फार्म हाउस में काम करने वाले नौकर ही थी. पुलिस ने नौकर के साथी को भी इस मामले में गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चुराया गई टैक्ट्रर-ट्राली, 10 बकरे-बकरी, एक इंवर्टर, 2 बैदरी, 2 मुर्गी, 4 बच्चे मुर्गी सहित अन्य दूसरे सामान को बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि एक जुलाई को दीपक राणा निवासी वॉर्ड 2 ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसके फार्म हाउस से 29/30 जून की रात को ट्रैक्टर-ट्राली सहित घरेलू समान और जानवर चोरी हो गए हैं. घटना के बाद से फार्म हाउस में रहा रहा नौकर गायब चल रहा है.
पढ़ें-बेरहम इंसान! बैट से कुत्ते को बेरहमी से पीटकर की हत्या, मेनका गांधी के हस्तक्षेप पर मुकदमा दर्ज

पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो टीम को अहम सुराग हाथ लगे. कल देर रात पुलिस ने नौकर राम किशोर निवासी गणेशपुर थाना केलाखेडा को ग्राम कचूर डाडी थाना आवला जिला बरेली यूपी के एक खाली पड़े घर से मय चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया.

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथी दलीप सिंह निवासी किलावली थाना कुण्डा के साथ मिल कर चोरी की वारादात को अंजाम दिया है. उसके पास भी चोरी का सामान पड़ा है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने दोनों जेल भेज दिया.

Last Updated : Jul 2, 2022, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details