काशीपुर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में मतदान से पहले 13 फरवरी की रात को जसपुर में बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच झड़प हुई थी. इस मामले में पुलिस ने एक पक्ष के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद जसपुर से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने अपना धरना-प्रदर्शन स्थगित कर दिया है. उन्होंने इस मामले में कार्रवाई नहीं होने पर 22 फरवरी को धरने का ऐलान किया था.
बता दें कि जसपुर थाना क्षेत्र के रामनगर वन गांव में बीजेपी और कांग्रेस समर्थकों के बीच 13 फरवरी की रात को झगड़ा हुआ था. आरोप है कि जसपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आदेश चौहान ने मौके पर पहुंचकर गाली-गलौज और मारपीट की. इस पूरे मामले का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. इसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से थाने में तहरीर दी गई थी. पुलिस ने दोनों पक्षों के 24 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी आदेश चौहान का नाम भी था.
पढ़ें-जसपुर में भाजपा-कांग्रेस विवाद ने पकड़ा तूल, आरोप-प्रत्यारोप के बीच 24 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज