उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जसपुर के भाजपा-कांग्रेस झगड़े में दो लोग गिरफ्तार, शैलेंद्र मोहन सिंघल का धरना स्थगित - कांग्रेस प्रत्याशी आदेश चौहान

13 फरवरी की रात को जसपुर में बीजेपी और कांग्रेस समर्थकों के बीच में जो झगड़ा हुआ था, उस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों लोगों के खिलाफ जसपुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल के बेटे ने मुकदमा दर्ज कराया था. कांग्रेस प्रत्याशी आदेश चौहान पर भी मामला दर्ज है.

jaspur
जसपुर में भाजपा-कांग्रेस का झगड़ा

By

Published : Feb 21, 2022, 4:49 PM IST

काशीपुर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में मतदान से पहले 13 फरवरी की रात को जसपुर में बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच झड़प हुई थी. इस मामले में पुलिस ने एक पक्ष के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद जसपुर से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने अपना धरना-प्रदर्शन स्थगित कर दिया है. उन्होंने इस मामले में कार्रवाई नहीं होने पर 22 फरवरी को धरने का ऐलान किया था.

बता दें कि जसपुर थाना क्षेत्र के रामनगर वन गांव में बीजेपी और कांग्रेस समर्थकों के बीच 13 फरवरी की रात को झगड़ा हुआ था. आरोप है कि जसपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आदेश चौहान ने मौके पर पहुंचकर गाली-गलौज और मारपीट की. इस पूरे मामले का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. इसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से थाने में तहरीर दी गई थी. पुलिस ने दोनों पक्षों के 24 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी आदेश चौहान का नाम भी था.

पढ़ें-जसपुर में भाजपा-कांग्रेस विवाद ने पकड़ा तूल, आरोप-प्रत्यारोप के बीच 24 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

वहीं बीजेपी प्रत्याशी शैलेंद्र मोहन सिंघल ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर 22 फरवरी को मंडी परिसर में धरना प्रदर्शन का ऐलान किया था. बड़ी एलईडी लगाकर पूरे मामले की वायरल वीडियो को उजागर करने का अल्टीमेटम दिया था. हालांकि सोमवार को इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी की गई, जिसके बाद शैलेंद्र मोहन सिंघल ने अपना धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया.

जसपुर कोतवाली प्रभारी जगदीश देउपा ने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी के बेटे सिद्धार्थ सिंघल ने 9 लोगों के खिलाफ नामजद और 15 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें से दो लोगों विजयपाल और राहुल को गिरफ्तार किया गया है. बाकी आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें-BJP कार्यकर्ता को जिंदा जलाने का प्रयास, विधायक आदेश चौहान सहित 24 पर मुकदमा दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details