खटीमा: नेपाल से तस्करी कर भारत लाई जा रही मटर से भरी एक पिकअप को पुलिस ने पकड़ा. साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार करते हुए एसएसबी के हवाले किया है. इससे पूर्व भी मटर से भरी पिकअप को नेपाल से आते हुए पुलिस ने पकड़ा था.
नेपाल से मटर के 21 कट्टे लाए जा रहे थे भारत, दो गिरफ्तार - udham singh nagar news
नेपाल से तस्करी कर भारत लाई जा रही मटर से भरी एक पिकअप को पुलिस ने पकड़ा. साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार करते हुए एसएसबी के हवाले किया है.
नेपाल बॉर्डर खटीमा स्थित एसओ झनकईया जसविन्दर सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर नेपाल से तस्करी कर भारत लाई जा रही एक पिकअप जिसमें नेपाली मटर थी, को पकड़ा गया. पिकअप के साथ मटर तस्करी के आरोप में अजय कुमार व इंद्र सेन नाम के दो युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस का कहना है कि नेपाल से मटर की भारत तस्करी की सूचना पर उन्होंने पिकअप को पकड़ा है. जिसमें 21 कट्टे नेपाली मटर के बरामद हुए हैं. पुलिस टीम ने पकड़े गये दोनों युवकों व मटर से भरी पिकअप को अग्रिम कार्रवाई के लिए एसएसबी के हवाले कर दिया है.