खटीमाःनानकमत्ता थाना पुलिस को आज सुबह वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली. जिले के विभिन्न थानों से बाइक चोरी के मामलों में पुलिस टीम ने सात बाइकों को जब्त किया, साथ ही दो नाबालिगों को हिरासत में लिया. हालांकि वारदात का मास्टरमाइंड अभी भी फरार है.
नानकमत्ता थानाध्यक्ष कमलेष भट्ट ने बताया कि खकरा पुल के पास वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को बाइक सवार दो किशोरों पर शक हुआ. पूछताछ के लिए वे उनके पास जैसे ही जाने लगे तो वे भागने लगे. पुलिस ने कुछ देर पीछा करने पर उन्हें दबोच लिया. पूछताछ में किशोरों ने बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है.